
कई बार हम ये देखते है की हमारे जो दोस्तों होते है उनमे एक सिंगर जरुर होता है और वो बहुत अच्छा गाता है लेकिन बहुत से ऐसे दोस्त भी होते है जो की बचपन से ही सिंगर बनाना चाहते है और वो बचपन से ही सिंगिंग सीखते रहते है लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जो की बिना सीखे भी अच्छा गा लेते है |
लेकिन आपको सिंगर बनाना है लेकिन आपको यह नहीं पता है की एक अच्छा सिंगर कैसे बना जाता है तो चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे एक अच्छा सिंगर कैसे बना जाये |
एक अच्छा सिंगर बनने के लिए क्या जरुरी है
- एक अच्छा सिंगर बनाने के लिए आपको अपने ऊपर विश्वास होना बहुत जरुरी है |
- आपको ऑडियंस को फेस करना भी आना चाहिए |
- एक अच्छा सिंगर बनने के लिए आपको समय का पाबंध होना भी बहुत जरुरी है |
- म्यूजिक स्केल की जानकारी भी होना बहुत जरुरी है |
- सिंगर बनने के लिए भाषा का मधुर होना और साथ ही साथ भाषा शेली का भी अच्छा होना बहुत जरुरी है |
- आपके अन्दर पेशन और लगन होना चाहिए |
- सुरों का निरंतर अभ्यास भी बहुत जरुरी है |
एक अच्छा सिंगर कैसे बने |
एक अच्छा सिंगर बनने के लिए आपको सुरों का अभ्यास करना चाहिए नियमित अभ्यास से आप सुरों को अच्छी तरह से समझ सकते है | आपको अपने ऊपर विश्वास रखना है की आप एक अच्छे सिंगर बन सकते है | आपको खाने का भी विशिष्ट तौर पर ध्यान रखना है आपको ऐसे खाने का सेवन नहीं करना है जिस से गला खराब हो जाये |
भारत में कई तरह के म्यूजिक है पंजाबी , राजस्थानी , आदि कई सारे होते है आपको जिस भाषा में गाना अच्छा लगता है आपको सुनना है गाने से जुड़े शो भी देखना है जिसमे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलता है
आपको अगर बार बार असफलता मिल रही है तो हताश नहीं होना है क्यूंकि बहुत से प्रसिद्ध सिंगर ऐसे है जो की कई बार असफल हुए है आपको अपनी गलतियों से सीखना है और अच्छा करने की कोशिश करना है |
आप सिंगर बनने के लिए कोर्स भी कर सकते है या किसी म्यूजिक टीचर से भी सिख सकते है इस से आपको काफी आसानी होगी एक अच्छा सिंगर बनने में |
आपने क्या सिखा
इस पोस्ट में आपने सिखा की कैसे एक अच्छा सिंगर बने और सिंगर बनने के लिए क्या जरुरी होता है आशा है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी आप हमें निचे कमेंट कर के अवश्य बताये पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ||
0 Comments