ये आदते आज से ही छोड़ दो नहीं तो बाद में पछताओगे - Bad Habits 2025


Bad Habits



दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज की इस नई पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आपको क्या-क्या गलती नहीं करनी चाहिए जिससे कि आपको बाद में पछताना पड़े और यह सोचना पड़े यह काश मैं यह नहीं करता तो अच्छा होता हमारी कुछ ऐसी आदतें होती है जिन्हें अगर समय पर नहीं छोड़ते हैं हम तो बाद में हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कुछ आदतों को हमने इस पोस्ट में बताया है जिन्हें अगर आप करते हैं तो आप इन्हें छोड़ दें नहीं तो हो सकता है इन आदतों की वजह सेअब परेशानी में पढ़ सकते हैं तो बिना और समय लिए शुरू करते हैं आज की पोस्ट




बात बात पर शिकायत करना 

सबसे पहले जो आदत होती हैआपने देखा होगा कई सारे लोगों की यह आदत होती है कि वह बात-बात पर शिकायत करते हैं तो यह जो आदत है बात-बात पर शिकायत करना यह एक अच्छी आदत नहीं है अगर आप में भी ऐसी हैबिट से क्या बात-बात पर शिकायत करते हैं तो इसे कोशिश करें छोड़ने की



हमेशा हर काम में कमी निकालना

हमेशा हर काम में कमी निकालना चाहे वह काम अपना हो या किसी दूसरे का कई लोगों की आदत होती है कि वह हमेशा हर काम में उन्हें कमिया नजर आती हैउन्होंने अपने दिमाग को कुछ इसी तरह बना लिया है कि उन्हें कोई भी काम अगर दिया जाता है या कोई दूसरा व्यक्ति अगर काम कर रहा हो तो उसे हमेशा उसे काम में कमी ही नजर आती है तो अगर आप में यह आदत है तो आप इस आदत को छोड़ दें



हमेशा पुरानी बातो को लेके बेठे रहना 

हमेशा बीते हुए कल को याद करना यानी की पुरानी बातों को लेकर बैठे रहना कि इसने मेरे साथ यह किया वह कियाकई लोग पुराने खयालात के होते हैं जो की पुरानी बातों को लेकर बैठे रहते हैं वह उन्हें भुला ही नहीं पाते हैं तो अगर आप में भी यह हैबिट है कि आप पुरानी बात को नहीं भुला पा रहे हो तो कोशिश करें भुलाने की हमेशा वर्तमान में जिए और अपने ऊपर कम करें अपनी गलतियों को सुधारे



हमेशा सोचते रहना लेकिन करना कुछ नहीं 

हमेशा सोचते रहने की आदतकाफी सारे लोगों में होती है कि वह उनके दिमाग में कई सारे आईडिया तो आते हैं कि मैं यह कर लूंगा मैं यह चीज शुरू कर दूंगा लेकिन वह सोचते ही रहते हैं कर कुछ नहीं पाते तो अगर आपके दिमाग में कोई आईडिया , विचार आता है तो आप उसे पर वर्क करें ना कि केवल सोचते ही रहे बाद में अगर कोईदू सरा व्यक्ति के भी दिमाग में वह आईडी आता है और वह उसे USE करके अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाता है तो फिर आप पछताओगे की यह आईडिया तो पहले मेरे दिमाग में आया था लेकिन मैंने कुछ नहीं किया मैं केवल सोचता ही रहा



पैसो की कद्र नही करना 

पैसों की कदर नहीं करना जब भी इंसान के पास पैसा होता है तो वह इधर-उधर ऐसी चीजों में पैसे को लगा देता है जिससे कि बाद में उसे पछताना पड़ता है तो हमेशा पैसों की कदर करें अगर आप पैसों की कदर नहीं करेंगे तो एक टाइम के बाद आपके पास पैसे खत्म हो जाएंगे जिससे कि आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है



दिखावा करना 

हमेशा दिखावा करना लोगों को यह दिखाना मेरे पास यह है मेरे पास वह है मैं यह करने वाला हूंमेरा यह गोल हैयह सब दिखावा करना लोगों को दिखाना नहीं है लोगों को करके दिखाना है


Post a Comment

0 Comments