प्रोग्रामर कैसे बने 2022 | How to become a programmer

प्रोग्रामर कैसे बने | How to become a programmer :- हेलो दोस्तों आपका इस ब्लॉग में स्वागत है आज हम इस पोस्ट में जानने वाले है की प्रोग्रामर कैसे बने प्रोग्रामर को लोग सॉफ्टवेर डवलपर भी कहते है तो बिना और समय लिए शुरू करते है आज की पोस्ट |


How to become a programmer
How to become a programmer 


प्रोग्रामर किसे कहते है ?

जो यूजर / व्यक्ति कंप्यूटर भाषा का उपयोग कर के प्रोग्राम्स को लिखता है उस व्यक्ति को प्रोग्रामर कहते है |



प्रोग्रामिंग का मतलब क्या है ?

प्रोग्रामिंग का मतलब है सॉफ्टवेर को बनाने के लिए कंप्यूटर में किसी निर्धारित कंप्यूटर भाषा में कोड लिखना प्रोग्रामिंग कहलाता है |



प्रोग्रामर कैसे बने?

एक अच्छा और सफल  प्रोग्रामर बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग भाषा जिसका आप use कर रहे है उसके सेंटेक्स का अच्छे से ज्ञान होना बहुत जरुरी है सिर्फ प्रोग्राम को लिखना ही आवश्यक नहीं है जो केवल रन करे इसके अलावा ये भी बहुत जरूरी है की प्रोग्राम का जो परिणाम है वो भी आशा के अनुसार ही हो |


अच्छे प्रोग्रामर एक प्रोग्राम को इस तरीके से लिखते है की वो दुसरे प्रोग्रामर को भी आसानी से समझ में आ जाये एक अच्छे से लिखा गया प्रोग्राम लम्बे समय तक बहुत ही उपयोगी होता है इसलिए जरुरी है की प्रोग्रामर इन बातो का ध्यान रखे | 


बाते जो एक अच्छे प्रोग्रामर में होनी चाहिए 


  • कंप्यूटर भाषा की अच्छी समझ और पकड़ 
  • कंप्यूटर के बेसिक फंक्शन की विस्तृत जानकारी 
  • कंप्यूटर फ्लो चार्ट की जानकारी 
  • निर्णय लेने की अच्छी समझ 
  • अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी 
  • अच्छी तर्र्किक क्षमता 




आपने इस पोस्ट में क्या सिखा -
इस पोस्ट में आपने जाना की कैसे प्रोग्रामर बने और प्रोग्रामिंग क्या होती है हमे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी  होगी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये |

Post a Comment

0 Comments