कुल आय और कुल लागत में क्या अंतर है | आय ज्ञात करने का सूत्र क्या है

 हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है की कुल कुल आय और कुल लागत में क्या अंतर है दोस्तों बहुत से लोग इस बात से थोडा confuse  रहते है तो आज इस पोस्ट में आपका  सारा डाउट क्लियर होने वाला है तो बिना देरी किये जानते है कुल आय और कुल लागत में क्या अंतर है 

kul aay or kul lagat me kya antar hai
कुल आय और कुल लागत में क्या अंतर है


कुल आय क्या होती है 

कुल आय से तात्पर्य यह है जब भी कोई उत्पादक अपने प्रोडक्ट की एक निशित मात्र को बेच के जो धनराशी प्राप्त करना है उसको हम कुल आय कहते है आसन शब्दों में कहे तो उत्पादक के द्वारा उसके प्रोडक्ट पर मिलने वाली राशी कुल आय कहलाती  है 


समाचार पत्र और रेडिओ समाचार में क्या अंतर है 


कुल आय ज्ञात करने का सूत्र क्या है -

कुल आय = बेचे गये प्रोडक्ट की संख्या * प्रति प्रोडक्ट का मूल्य 


कुल लागत क्या है 

किस प्रोडक्ट में जितने भी खर्चे , कष्ट , कठिनाई उठानी पडती है उन सबके योग को कुल लागत है दुसरे शब्दों में कहे तो किसी प्रोडक्ट में जो भी लागत लगती है उन सभी लागत या योग कुल लागत कहलाता है 



कुल आय और कुल लागत में क्या अंतर है 

  • कुल आय में किसी निशित प्रोडक्ट को बेच कर जो मूल्य प्राप्त होता है उसको कुल आय कहा जाता है 
  • कुल लागत में किसी प्रोडक्ट में जो किसी भी प्रकार का खर्चा किया गया हो उन सबका योग कुल लागत कहलाता है 



निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने आपने जाना की कुल आय और कुल लागत में क्या अंतर है  तो दोस्तों आपको हमारी तरफ से दी गयी ये छोटी सी जानकारी कैसी लगी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दे हमारी पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments