स्टॉक स्प्लिट क्या होता है - What is Stock Split in Hindi 2024

 स्टॉक स्प्लिट क्या होता है


What is Stock Split in Hindi
What is Stock Split in Hindi




दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं स्टॉक स्पीड के बारे में अपने कई बार सुना होगा कि किसी कंपनी का शेयर स्प्लिट हो गया है तो आखिर यह स्टॉक स्पीड होता क्या है आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं |




दोस्तों जब भी किसी कंपनी का Share बहुत ज्यादा महंगा हो जाता है तो वह कंपनी शेयर को कई हिस्सों में तोड़कर Share को सस्ता बनती है जिसे स्टॉक स्प्लिट करना कहते हैं इससे कंपनी के जो शेयर्स होते हैं उनकी संख्या काफी बढ़ जाती है और जो Share की जो प्राइस होती है वह कम हो जाती है |




मान लीजिए कि किसी एक कंपनी के एक Share  की कीमत ₹2000 है और कंपनी यह घोषणा कर देती है कि वह अपने Share को दो अनुपात एक ( 2:1) में स्प्लिट यानी विभाजित करेगी तो इसका यह अर्थ हुआ कि जिस व्यक्ति के पासपहले कंपनी का जो ₹2000 वाला एक Share था अब उसके पास एक 1000 के 2 Shares  होंगे दोस्तों यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया गया है उस अनुपात में कंपनी की शेयर प्राइस कम हो जाती है|





दोस्तों आपको स्टॉक स्प्लिट के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा आप हमें अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर बताएं पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवादअपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

Post a Comment

0 Comments