Productive कैसे बने

नमस्कार दोस्तों आप किस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप प्रोडक्टिव कैसे बने दोस्तों हम आपको कुछ टिप्स शेयर करेंगे इस पोस्ट में जिनको अगर आप अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप एक प्रोडक्टिव प्रश्न बन सकते हैं तो पीना और समय कब आए शुरू करते हैं आज की पोस्ट


Productive kaise bane



 Schedule बनाये 

शेड्यूल बनाकर काम करें आप जो भी वर्क करते हैं उसका एक सही से शेड्यूल बनाएं और शेड्यूल के अनुसार उस पर को पूरा करें




Goal सेट करे 


गोल सेट करें अगर आपको कोई गोल नहीं है तो घोल बनाएं आपका क्या सपना है आप अपनी लाइफ में क्या बनना चाहते हो उस से रिलेटेड आपको एक कॉल बनाना है कि मुझे इतने समय में इस मुकाम को हासिल करना है


Consistent रहना 

कौन से स्टैंड से है ना किसी वर्क पर काम करते रहना जब तक कि हमें उससे रिजल्ट नहीं देखने को मिल जाए तब तक लगे रहना है



अपने Goal के बारे में सोचना   

हमेशा अपने गोल के बारे में सोचना अपने गोल को दिमाग में रखना गोल के बारे में इंफॉर्मेशन को कलेक्ट करना



काम के समय मोबाइल को Switch ऑफ करना 

अपने काम करने के समय जिस चीज से भी आपका ध्यान भटकता हो चाहे वह आपका मोबाइल ही क्यों ना हो उसे आप स्विच ऑफ कर दें जिससे कि आपका ध्यान अपने काम पर पूरा रहे



अपने goal को अधुरा नहीं छोड़ना 

अपने गोल को अधूरा नहीं छोड़ना जब तक की हमें उससे कुछ रिजल्ट दिखाई नहीं देते तब तक घोल को नहीं छोड़े आपने जो भी गोल बनाया है उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें



अपने इस पोस्ट में जाना कि कैसे आप प्रोडक्टिव बन सकते हैं हमने आपको इस पोस्ट में कुछ टिप्स बताए हैं जोकि हमें आशा है कि आपको काफी अच्छे लगे होंगे आप हमें अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अपने दोस्तों के साथ शेयर करना नहीं भूले

Post a Comment

0 Comments