समाचार क्या है 2023 | समाचार पत्रों और रेडिओ समाचार में क्या अंतर है

हेलो दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की समाचार पत्र और रेडिओ समाचार पत्र में क्या अंतर है आज का समय में लोग डिजिटल की तरफ ज्यादा बाद रहे है और समाचार की अगर बात की जाये तो आज के समय में लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन है वो उस मोबाइल में समाचार को पड़ भी सकते है और देखना चाहे विडियो के मध्यम से तो वो भी देख सकते है और साथ ही साथ रेडिओ पर भी समाचार सुन सकते है आपने स्मार्ट फ़ोन की हेल्प से अब तो बहुत सा कम स्मार्ट फ़ोन की मदद से होने लग गया है अब बात यहाँ पर आती है की समाचार तो पता है लेकिन रेडिओ समाचार और समाचार पत्र में आखिर क्या अंतर है तो आईये जानते है 


samachar patra or radio samachar me kya antar hai



समाचार क्या होता है 

समाचार से तात्पर्य यह है की सामान्य रूप से घटने वाली घटनाओ का विवरण  जिनको पठ्यको , श्रोताओ तक पहुचाना  समाचार कहलाता है इसको अंग्रेजी भाषा में न्यूज कहा जाता है   


समाचार पत्र के प्रमुख तत्व कोन कोन से होते है ?

  • निकटता 
  • नवीनता 
  • जन रूचि 
  • संघर्ष , टकराव 
  • प्रभाव 
  • अनोखापन 
  • उपयोगी जानकारी
  • नीतिगत ढांचा 
  • महत्वपूर्ण लोग 
  • पाठक वर्ग 


रेडिओ समाचार किसे कहते है 

रेडिओ समाचार नाम से ही पता चल रहा है ऐसे समाचार जिनको रेडिओ के माध्यम से पाठक / श्रोता तक पहुचाया जाता है उनको रेडिओ समाचार कहा जाता है 



टेलीविजन समाचार किसे कहते है 

जैसा ही हमने ऊपर जाना है की रेडिओ के मध्यम से जो समाचार श्रोता तक पहुचाया जाता है उसको रेडिओ समाचार कहा जाता है ठीक उसी तरह टेलीविजन के माध्यम से प्रकाशित किये जाने वाले समाचार टेलीविजन समाचार के अंतर्गत आते है 



समाचार पत्रों और रेडिओ समाचार में क्या अंतर है 


  • समाचार पत्रों में समाचार को कागज पर छापा जाता है जिसे हम समाचार पत्र कहते है उसको पठ्यको तक पहुचाया जाता है जिसको पाठयक जब चाहे पढ़ सकता है जितनी बार चाहे पढ़ सकता है लेकिन अगर किसी को पढना नहीं आता है तो वो न्यूज नहीं जन पायेगा 

  • रेडिओ में भी समाचार को पाठक तक पहुचाया जाता है लेकिन यहाँ पर किसी कागज का सहारा न लिया जाता यहाँ पर समाचार को रेडिओ पर समाचार को पढ़ता है और रेडिओ के मध्यम से लोग उस न्यूज़ को सुनते है यहाँ पर श्रोता केवल सुन के समझ सकता है देख नहीं सकता है 

  • टेलीविजन समाचार में श्रोता सुन भी सकता है और देख भी सकता है जिस प्रकार हमने जाना की समाचार पात्र में श्रोता समाचार को पढ़ सकता है और रेडिओ समाचार में सुन सकता है देख नहीं सकता है लेकिन टेलीविजन समाचार में श्रोता सुन भी सकता है और देख भी सकता है 


आपने क्या सिखा 
आज इस पोस्ट में आपने जाना की समाचार क्या होता है और समाचार के तत्व कोन कोन से होते है और रेडिओ और समाचार पात्र में क्या अंतर है तो आप हमें निचे कमेंट के मध्यम से बताये को आपको ये पोस्ट कैसी लगी और किसी भी प्रकार की कोई गलत जानकारी लिख दी गयी हो तो भी आप हमें कमेंट के मध्यम से बताये ताकि हम उसमे सुधर कर पाए हमारी पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments