Hallo दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं operating system क्या होता है और कौन-कौन से operating system होते हैं दोस्तों अगर आपको नहीं पता तो आप इस पोस्ट को पूरा पड़ेगा अगर आप एक स्टूडेंट हैं या आप कोई जॉब कर रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए गा ताकि आपको समझ आ जाए operating system क्या होता है और वह कौन-कौन से operating system है जिनका यूज कर रहे हैं या यूज किया जा चुका है शुरू करते हैं आज की पोस्ट
![]() |
operating system क्या है 2021 |
operating system क्या है
दोस्तों जैसा कि अगर आप ए कंप्यूटर यूजर हैं या आपने कभी कंप्यूटर का यूज किया है तो आपने देखा होगा कि कंप्यूटर पर चलने वाला operating system कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम है यह यूज़र और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच कार्य करता है एक operating system कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का एक सेट होता है जो सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के द्वारा कंप्यूटर हार्डवेयर के उपयोग करने के ढंग और यूजर द्वारा कंप्यूटर को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है
operating system अलग-अलग हार्डवेयर के पार्ट्स को आपस में जोड़ कर सिस्टम सॉफ्टवेयर अथवा एक ड्राइवर का कार्य करता है साथ ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है जिस पर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बड़ी ही आसानी से चल सकता है जो भी नए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या कोई नया ड्राइवर कंप्यूटर में इंस्टॉल करते हैं तो वह उस operating system से जुड़ जाते हैं जिनका हम बड़ी आसानी से यूज कर सकते हैं तथा या यूं कहें तो operating system ऑन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को उज्जवल यानी कि प्रयोग में आने योग्य बनाता है
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यह एक ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस का सबसे लोकप्रिय operating system है आपको अधिकतम कंप्यूटर में Windows operating system देखने को मिल जाएंगे दोस्तों जो operating system मल्टीटास्किंग नेटवर्क सपोर्टेड operating system है विंडोज में वर्जन आए दोस्तों यह operating system टीसीपी आईपी प्रोटोकोल को सपोर्ट करता है फाइल फोल्डर डायरेक्टरी मैनेजमेंट के साथ-साथ मेमोरी मैनेजमेंट का कार्य करता है
विंडोज 95 operating system क्या है
दोस्तों यह operating system 32 बिट एप्लीकेशन को सपोर्ट करने वाला माइक्रोसॉफ्ट का उस दौर में काफी प्रचलित operating system था इसमें प्लग एंड प्ले हार्डवेयर सुरक्षित मल्टीटास्किंग लंबे फाइलों के नाम और एक बेहतरीन यूजर इंटरफेस जिससे की एक यूजर को उस पर कोई भी काम करने में कोई भी दिक्कत नहीं हो बड़ी आसानी से वह कार्य कर सकता है इस वर्जन में प्रोग्राम मैनेजर के स्थान पर स्टार्ट मैन्यू विंडोज एक्सप्लोरर सेल टास्कबार आदि लाया गया
विंडोज 98 operating system क्या है
दोस्तों operating system में विंडोज 98 शॉपिंग सिस्टम है वह विंडोज 95 operating system के बाद का वर्जन है जिसमें विंडोज ड्राइवर मॉडल को लॉन्च किया गया जो कि यूएसबी कंपोजिट डिवाइस को सपोर्ट करता है इसके साथ-साथ इसमें कुछ अन्य फीचर भी दिए गए जैसे एसबीआई को सपोर्ट करता है और एक साथ कई डिस्प्ले का कॉन्फ़िगरेशन करना इंटरनेट एक्सप्लॉरर फॉर विंडोज के इसी वर्जन में लॉन्च हुआ
विंडोज एक्सपी operating system क्या है
दोस्तों विंडो एक्सपी operating system विंडोज 98 operating system के बाद का वर्जन है यह operating system एक लोकप्रिय operating system वर्जन है जो 2001 से लेकर आज तक इसका कंप्यूटर में यूज किया जा रहा है दोस्तों यह operating system 32 बिट ओर 64 बिट दोनों ही वर्जन में माइक्रोसॉफ्ट ने इसको लांच किया है
विंडोज विस्ता operating system क्या है
विंडोज विस्टा operating system में कई तरह के नई पिक्चर और नए विंडो सेल के साथ यह प्रस्तुत किया गया इस operating system में तकनीकी बदलाव कर एक नया यूजर इंटरफेस बनाया गया इसमें सिक्योरिटी फीचर पर ज्यादा बल दिया गया इसमें जो मुख्य परिवर्तन हुए वह जैसे स्टार्ट मैन्यू टास्कबार प्रोग्राम ग्रुपिंग विंडोज एक्सप्लोरर एड्रेस बार आदि यह स्वयं के कहीं वर्जन में उपलब्ध है लेकिन यह operating system अपनी कुछ खामियों की वजह से आलोचनाओं का शिकार हुआ
विंडोज 7 operating system क्या है
200 विंडोज 7 operating system आज तक इस्तेमाल किया जाने वाला एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय operating system है आज भी इसका कहीं कंप्यूटर में उपयोग किया जाता है दोस्तों यह operating system घर और व्यापार के लिए डेक्सटॉप लैपटॉप पीसी और मीडिया सेंटर सहित निजी कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया एक सफल operating system है इस operating system को माइक्रोसॉफ्ट ने 2009 में जारी किया था यह operating system विंडोज 7 विंडोज होम बेसिक विंडोज 7 अल्टीमेट विंडोज 7 प्रोफेशनल के साथ जारी किया गया था
विंडोज 8 operating system क्या है
विंडोज 8 operating system काफी लोकप्रिय और माइक्रोसॉफ्ट के विंडोस परिवार का सबसे नवीनतम operating system है इसमें यूजर के कंप्यूटर प्रयोग में काफी परिवर्तन कर दिए गए थे जैसे नया टच आधारित यूजर इंटरफेस नया स्टार्ट मैन्यू माइक्रोसॉफ्ट रोडवेज और भी बहुत कुछ यह operating system कंप्यूटर के साथ-साथ टेबलेट पीसी में भी operating system प्रदान करता है और सपोर्ट भी करता है या काफी लोकप्रिय operating system है
Windows operating system क्या है
Windows operating system सबसे नवीनतम operating system है जोकि माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा अक्टूबर 2014 में लांच किया गया है इस operating खास बात यह है कि इसमें फिर से स्टार्ट मैन्यू को प्रयोग में लाया गया यह operating system एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस देता है जिससे कि यूजर बहुत ही आसानी से अपना कार्य कर सकता है इसमें दोष के जैसे कमांड लाइन लिखने की जरूरत नहीं होती है ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में आईकॉन मीनू रेडियो बटन आदि टूल का प्रयोग करके यूज़र बड़ी आसानी से अपना कार्य कर सकता है एप्पल का मेक विंडोज लाइनेक्स आधी ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के उदाहरण है
यह भी जाने - output device क्या है ?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि operating system क्या होता है और माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा कौन-कौन से operating system लांच किए गए हमने आप को उनके बारे में जानकारी दी दोस्तों में आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद
ConversionConversion EmoticonEmoticon